hindi kavita, hindi poem, poem

सुरक्षा

जो सुरक्षा अपनाएगा

जीवन का सुख पाएगा

 

रोज़ बढ़ रही है जीवन में

सुविधाओं की रफ्तार

छोटे छोटे खतरे भी

आ रहें हैं अपार

जो सुविधाओं को

ध्यानपूर्वक अपनाएगा

वो इन खतरों से

आसानी से बच जाएगा

 

हमारे पक्ष में ही होती है

दुनिया की उन्नती सारी

हर अविष्कार से हो जाती

आसान जिंदगी हमारी

सुरक्षा उपायों से ही कोई

अविष्कारों का उपभोग कर पाएगा

 

छोटी सी भूल भी

कर सकती दुर्घटना भारी

थोड़ी सी सावधानी भी

सुरक्षा देती है सारी

यदि जीवन का सुखी है बनाना

तो सुरक्षा को पड़ेगा अपनाना

2 thoughts on “सुरक्षा”

Leave a comment