Uncategorized

डर

आंसू से डरते रहे आँखे रहीं भरी

आने से पहले ही मुस्कुराहट चली गई

रातों से डरते रहे शबनम नहीं मिली

उपवन से फूलों से सजावट चली गई

पतझड़ से डरते रहे पेड़ों से रहे दूर

पत्तों की जीवन से सरसराहट चली गई

धूप से डरते रहे बादल तले जिए

अनजाने ही रिश्तों की गर्माहट चली गई

रोने से डरते रहे कुछ कहा नहीं खुलकर 

होंठो से जाने क्यों खिलखिलाहट चली गई

मौत से डरते रहे ज़िंदगी निकल गई

खुशियों की आंगन से आहट चली गई

published in sarita Aug(I)2017